भाजपा और कांग्रेस दोनों ने प्रचार के लिए अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रतलाम आ रहे हैं। वे दोपहर 2.45 बजे बंजली ग्राउंड पर बीजेपी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी का 15 दिन के अंदर एमपी का यह तीसरा दौरा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिवपुरी, श्योपुर और ग्वालियर जिले में, तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भिंड जिले में बीजेपी के पक्ष में सभाएं करेंगे। कांग्रेस के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बालाघाट और डिंडौरी जिले के दौरे पर रहेंगे। उनके साथ कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान धार, रतलाम और इंदौर जिले में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं करेंगे। कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री – रतलाम के बंजली ग्राउंड में दोपहर 2.45 बजे जनसभा।
अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री – दोपहर 12.40 बजे शिवपुरी के करैरा में सभा और रोड शो। दोपहर 2.55 बजे शिवपुरी के पिछोर में सभा। शाम 4.15 बजे श्योपुर में सभा, शाम 7.30 बजे ग्वालियर में सभा।
राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री – सुबह 11.30 बजे भिंड के गोहद और दोपहर 2.20 बजे भिंड के मेहगांव में सभा। शाम 4.40 बजे भिंड में सभा।
मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष – सुबह 10.45 बजे बालाघाट के कटंगी और दोपहर 1.00 बजे डिंडौरी जिले के शहपुरा में सभा।
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मप्र – धार, रतलाम और इंदौर जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं करेंगे।
दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम – राजगढ़ जिले के राजगढ़, पचोर और ब्यावरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।