चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग की एक टीम बुधवार को पंजाब का दौरा करेगी। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में चुनावी तैयारियों को देखने-परखने की कड़ी में आयोग का यह पहला दौरा होगा। समझा जाता है कि आयोग उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए जनवरी में तारीखों की घोषणा कर सकता है।
बुधवार और गुरुवार को पंजाब का दौरा करने के बाद आयोग का दल अगले सप्ताह गोवा का दौरा कर सकता है। इसके बाद उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तथा मणिपुर का दौरा संभव है। निर्वाचन आयोग का दल आमतौर पर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले ऐसे राज्यों का दौरा करता है, जहां चुनाव प्रस्तावित होते हैं। पंजाब दौरे के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा और निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए राज्य के अधिकारियों और अन्य हितधारकों से मुलाकात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए गठित प्रदेश कांग्रेस प्रचार समिति की पहली बैठक भी आज चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ को पार्टी ने प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था। सूत्रों के अनुसार सुनील जाखड़ की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल होंगे। पंजाब विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होना है
कांग्रेस ने पिछले हफ्ते पंजाब चुनाव के लिए विभिन्न पार्टी पैनल की घोषणा की थी, जिसमें अजय माकन को उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग के लिए समिति का प्रमुख बनाया गया था और प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ को प्रचार समिति के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था। पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी पार्टी की समन्वय समिति की अध्यक्षता करेंगी और राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख एवं राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा, घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष होंगे।