एकता कपूर ने ‘नागिन 7 पर दिया बड़ा अपडेट, बतााया कब आ रहा है शो?

एकता कपूर के सुपरनेचुरल शो नागिन को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. अब तक इस शो के 6 सीजन आ चुके हैं और अब फैंस इसके सातवें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनली एकता कपूर ने कंपर्म कर दिया है कि नागिन 7 जल्द ही आने वाला है. चलिए जानते हैं नागिन 7 कब से टेलीकास्ट होगा?

सोमवार को, यानी ईद के मौके पर, एकता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी टीम के साथ कुछ प्लान करती नजर आईं. वीडियो में एकता कहती हुई नजर आती हैं, “यह ईद है, ईद मुबारक, ईद मुबारक. मुझे सभी को ईदी देनी है.” एकता न फिर अपनी टीम की ओर मुड़ते हुए नागिन 7 पर अपडेट मांगा. उन्होंने कहा, “वे जानना चाहते हैं कि नागिन 7 कहां है.” इस पर एकता की टीम की एक मेंबर कंफर्म किया कि ये आ रहा है नागिन 7 “ऑन द वे” है, शो की मेकर एकता ने भी खुलासा किया कि, “जल्द आ रहा है. बहुत जल्द.”

वहीं एकता कपूर के नागिन 7 कंफर्म करने के बाद फैंस को अब इस शो के टीजर का इंतजार है. कई फैंस ने लिखा है कि शो का टीजर जारी कर दिया जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, “ ये नहीं चाहिए प्रोमो चाहिए, एक प्रोमो लॉन्च कर दो उसके बाद जितना टाइम लेना चाहती हो ले लो मैम.” वहीं एक अन्य ने लिखा, “ दो साल से सुन रहे हैं नागिन 7 आ रहा है. अब इसका टीजर रिलीज कर दीजिए.”