ईडी ने जीविका इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी से करीब 4.12 करोड़ रुपए की संपत्तियां अस्थाई तौर पर जब्त की।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छात्रवृत्ति घोटाले में लखनऊ के जीविका इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी और उसके संचालक राम गोपाल के नाम से करीब 4.12 करोड़ रुपए की संपत्तियां अस्थाई तौर पर जब्त की।
छात्रवृत्ति घोटाले में राम गोपाल जेल में हैं। इस मामले में अब तक कुल 10.21 करोड़ की संपत्ति जब्त हो चुकी है।
छात्रवृत्ति घोटाले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधान के राम गोपाल के नाम पर लखनऊ में दो आवासीय भूखंड, एक हेक्टेयर भूमि और उस पर निर्मित जीविका इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी और जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी की बिल्डिंग को जब्त किया गया है।
इसके साथ ही डॉ. भीमराव आम्बेडकर फाउंडेशन के नाम पर खरीदे गए तीन लग्जरी वाहन भी अस्थाई तौर पर जब्त किए गए हैं। यह संपत्ति लखनऊ और हरदोई में हैं। ED ने इनके प्रबंधक राम गोपाल को छह अक्टूबर 2023 को 13 दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।