ईडी ने की जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ, ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है मामला

जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें तलब किया था। सोमवार को जैकलीन फर्नांडिस से ईडी ने पूछताछ की। इससे पहले भी जैकलीन से कई बार पूछताछ की जा चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री को सुकेश के कुछ अकाउंट्स के बारे में पता था। वह सुकेश के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है। ईडी ने अपनी चार्जशीट में कई बड़े खुलासे किए थे। चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों के गिफ्ट दिए थे।
जैकलीन अपना बयान दर्ज कराने के लिए ईडी के मुख्य कार्यालय में पेश हुईं। अप्रैल में जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के तहत जैकलीन की 7.27 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी।
ईडी का मौजूदा केस दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर आधारित है। वह लोगों को ठगने के लिए फर्जी फोन नंबर का इस्तेमाल करता था। नंबर सरकारी अधिकारियों के लगते थे। सुकेश और उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल को दिल्ली पुलिस ने सितंबर 2021 में धोखाधड़ी के एक मामले में कथित तौर पर उनकी भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया था।
जांच के दौरान सुकेश ने बताया कि उसने जैकलीन को 5.71 करोड़ के अलग-अलग गिफ्ट दिए।