ED ने 19 दिसंबर को रकुल प्रीत को मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए बुलाया, पांच साल पुराने मामले में हुईं तलब

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने समन भेजा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो अलग-अलग मामलों में रकुल को समन भेजा गया है। ED के अधिकारियों का कहना है कि ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रकुल को तलब किया गया है। उन्हें 19 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। रकुल प्रीत को पिछले साल सितंबर में भी समन भेजा गया था। बता दें कि यह मामला पांच साल पुराना है। ईडी इस मामले की जांच कर रही है और इस दौरान टॉलीवुड से जुड़े कई एक्टर्स से पूछताछ भी कर रही है।
बता दें कि यह ड्रग्स केस से जुड़ा मामला साल 2017 में उस वक्त चर्चा में आया जब कस्टम के अधिकारियों ने म्यूजिशियन कैल्विन (Calvin Mascarenhas) और दो अन्य लोगों से 30 लाख रुपए के ड्रग्स को जब्त किया था। इस मामले में टॉलीवुड इंड्स्ट्री से रवि तेजा, चार्मी कौर, नवदीप, मुमैथ खान, तनिष, नंदू, तरुण और बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती को पहले ही ईडी ने तलब किया था।
मीडिया से बात करते हुए अधिकारी ने कहा- ‘तेलंगाना एक्साइज एंड प्रोहिबिशन डिपार्टमेंट में 12 मामले दर्ज हुए है और 11 चार्जशीट दायर हुई हैं। इस चार्जशीट में 8 लोगों के नाम हैं जो ड्रग तस्करी करते हैं। इनमें से अधिकतर लोअर लेवल के ड्रग तस्कर हैं। हमने गवाह के तौर पर एक्साइज ऑफिशियल्स को बुलाया है।
जब तक हमें सबूत नहीं मिल जाते तब तक टॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटीज को गवाह माना जाएगा। जांच में नाम आने वाले सभी सेलिब्रिटिज को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।’
रकुल प्रीत सिंह को सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दरअसल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान रकुल प्रीत सिंह का नाम सामने आया था। ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुईं रिया चक्रवर्ती ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने 20 पन्नों का बयान दिया था।
अपने बयान में रिया ने 25 बॉलीवुड सेलेब्स का नाम लिया है। इसमें रकुल प्रीत सिंह का नाम भी शामिल था। हालांकि पूछताछ के दौरान रकुल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था।
रकुल प्रीत सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की थी। उन्होंने तेलुगु फिल्म केरतम और तमिल फिल्म ठदाईयारा थाक्का से डेब्यू किया, इसके बाद वह वेंकटद्री एक्सप्रेस, करेंट थीगा, रफ, किक 2, ध्रुवा, स्पाइडर जैसी फिल्मों में नजर आईं। साउथ में नाम कमाने के बाद रकुल ने 2014 में बॉलीवुड में कदम रखा।
फिल्म यारियां उनकी डेब्यू फिल्म थी जो कि फ्लॉप साबित हुई। इसके चार साल बाद उन्हें अय्यारी में देखा गया था। 2019 में दे दे प्यार दे, मरजावां में भी देखा गया था। वहीं, 2020 में उनकी फिल्म शिमला मिर्च रिलीज हुई थी। 2022 में अजय देवगन के साथ उनकी फिल्म रनवे 34 रिलीज हुई थी।