पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया है। खबर है कि उन्हें सोमवार को PMLA स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इधर, कांग्रेस नेताओं के नकदी के साथ पकड़े जाने के बाद सियासत गर्मा गई है। फिलहाल, तीनों नेताओं को पार्टी ने निलंबित कर दिया है।
साल 2018 में म्हाडा ने गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ एफआईआर की और धोखाधड़ी का आरोप लगाया। यह मामला इकनॉमिक ऑफेंस विंग को दिया गया था। 2020 में प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया गया जिसे संजय राउत का करीबी बताया जाता है। प्रवीण राउत सारंग और राकेश वधावन के साथ कंपनी का डायरेक्टर था। वधावन भाई पीएमसी बैंक घोटाले के भी आरोपी हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
पात्रा चॉल जमीन घोटाले के मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने रविवार को राउत के आवास पर छापेमारी की थी। उस दौरान उनके घर से 11.50 लाख रुपये जब्त किए थे। इससे पहले भी ईडी राउत को कई बार समन जारी कर चुकी है।