भाजपा नेता किरीट सोमैया से इकनोमिक आफेंस विंग ने की पूछताछ

आईएनएस विक्रांत फंड के दुरुपयोग मामले में आज इकनोमिक आफेंस विंग ने मुंबई में भाजपा नेता किरीट सोमैया से पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक ये पूछताछ करीब तीन घंटे तक चली। सोमैया ने बताया कि वो ईओडब्‍ल्‍यू के सामने दूसरे दिन पेश हुए थे। उन्‍होंने ये भी बताया कि वो कोर्ट के आदेश का सम्‍मान करते हुए ही इकनोमिक आफेंस विंग के सामने पेश हुए और सवालों का जवाब दिया। भाजपा नेता का कहना था कि वो जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।
सोमैया ने आगे बताया कि वो शुक्रवार को हवाला आपरेटर नंद किशोर चतुर्वेदी और ठाकरे परिवार से संबंधित डाक्‍टयूमेंट को देने के लिए दिल्‍ली जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि वो ये पेपर्स हायर आथरिटी को दिखाएंगे। ये दस्‍तावेज ठाकरे परिवार और नंद किशोर के बीच गहरे संबंध होने की बात को प्रमाणित करेंगे। गौरतलब है कि किरीट सोमैया और उनके बेट नील सोमैया के खिलाफ ट्रांबे पुलिस स्‍टेशन में आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी करने, धारा 406 के तहत वादा तोड़ने और धारा 34 के तहत मामला दर्ज है। ये मामला आईएनएस विक्रांत से जुड़ा है।
पिछले सप्‍ताह बाम्‍बे हाईकोर्ट ने किरीट सोमैया को गिरफ्तारी से छूट दी थी। बता दें कि आईएनएस विक्रांत को 1961 में कमीशन मिला था। मैजेस्टिक क्‍लास के इस एयरक्राफ्ट केरियर का गौरवशाली इतिहास रहा है। बांग्‍लादेश की आजादी को लेकर लड़े गए भारत-पाकिस्‍तान युद्ध- 1971 के दौरान इस एयरक्राफ्ट केरियर ने अहम भूमिका निभाई थी। इस युद्ध में आईएनएस विक्रांत की वजह से ही पाकिस्‍तान की नौसेना खुद को मजबूर महसूस कर रही थी। इसी दौरान पाकिस्‍तान ने इस पर हमला कर इसको डुबोने की भी योजना बनाई थी, जो नाकामयाब रही थी