बढ़ती महंगाई में कई वर्षों से मानदेय न बढ़ाए जाने को लेकर बीकेटी के इटौंजा मानपुर टोल प्लाजा पर संविदा कर्मियों ने प्रदर्शन किया। गुरुवार को इस प्रदर्शन में संविदा कर्मियों ने टोल प्लाजा की कार्यदाई संस्था पर कई महीनों से झूठे आश्वासन देकर मानदेय बढ़ाने के विरोध में कार्यालय के सामने सड़कों पर उतरे और नारेबाजी की।
बख्शी का तालाब क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 लखनऊ-सीतापुर रोड पर स्थित मानपुर इटौंजा टोल प्लाजा से जुड़े संविदा कर्मचारियों ने मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। संविदा कर्मियों का आरोप है कि टोल प्लाजा पर पिछले 6 साल से मानदेय नहीं बढ़ाया गया है। गुरुवार को मानपुर इटौंज टोल प्लाज़ा के कार्यालय पर लगभग 15 संविदा कर्मचारियों ने वेतन बढ़ाए जाने व समय पर भुगतान न होने को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में शामिल कर्मचारी अवधेश कुमार ने कहा कि लगभग 6 साल से हम लोग एक्सपर्ट कंपनी के माध्यम से टोल प्लाजा पर कार्य कर रहे हैं। महंगाई लगातार बढ़ रही है, लेकिन कई वर्षों से संस्था द्वारा हम लोगों के मानदेय में वृद्धि नहीं की गई। मानदेय न बढ़ने की वजह से कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। परिवार के पालन पोषण में भी दिक्कत आ रही है। इसको लेकर कई बार टोल प्लाजा पर तैनात एचआर मैनेजर व प्रोजेक्ट हेड से वेतन बढ़ाए जाने का अनुरोध भी किया गया था, लेकिन वेतन नहीं बढ़ाया गया।
उन्होंने कहा कि एनएचएआई के संबंधित ज़िम्मेदार अधिकारियों को कई बार पत्र भी लिखकर इन समस्याओं से अवगत कराया गया। बावजूद इसके अब तक किसी भी प्रकार से निदान नहीं कराया गया । मजबूरन हम लोगों को प्रदर्शन के लिए विवश होना पड़ा है। कर्मचारी राहुल ने बताया कि टोल प्लाजा मैनेजर राजीव राय ने आश्वासन दिया है कि अगले महीने से आप लोगों के वेतन में बढ़ोतरी कर दी जाएगी व समय से वेतन भी मिलेगा। इस दौरान संविदाकर्मी रामप्रताप,भल्लर,अंशू,हरिपाल सहित अन्य संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।