न्यू युग संगीत में जय श्री राम की गूंज

लखनऊ के न्यू युग संगीत में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे रामोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में सुंदरकांड का पाठ और राम भजनों की प्रस्तुति दी गई।महोत्सव का आयोजन न्यू युग संगीत के संस्थापक और संगीतकार श्री राकेश जी ने किया। इस महोत्सव में अनेक संगीतकारों ने भाग लिया।महोत्सव का प्रारंभ सुंदरकांड के पाठ से हुआ। इसके बाद, राम भजनों की प्रस्तुति दी गई। राम भजनों की प्रस्तुति ने सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।महोत्सव में गायिका एवं प्रशिक्षिका डाली तिवारी ने भी राम भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने अपने मधुर स्वर में राम भजनों को गाया।

महोत्सव मे आए मुख्य अतिथि (ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ) डॉ. ए. पी. शुक्ला ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एक ऐतिहासिक घटना है। इस घटना से भारत की संस्कृति और आध्यात्मिकता को नई ऊर्जा मिलेगी।महोत्सव में उपस्थित श्रोताओं ने कहा कि यह महोत्सव बहुत ही भक्तिमय और प्रेरणादायक था। इस महोत्सव से उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के महत्व का एहसास हुआ।
व्यवस्थापक राकेश जी ने बताया की कार्यक्रम को सफल बनाने में युग कुमार, प्रदीप वर्मा, प्रज्ञा, चैतन्य ,नीतू, अंकित साहू, दुर्गेश मौर्य, सुमित मौर्य ,आर्यन, अनन्या, पूनम रावत, सफला दास आदि का विशेष सहयोग रहा

राकेश जी के इस महोत्सव की लखनऊ में काफी चर्चा हो रही है। लोग इस महोत्सव की सराहना कर रहे हैं।