खाते है कच्चे अंडे, तो जान लें कच्चे अंडे के फायदे

स्तन कैंसर की कठिनाई महिलाएं में अक्सर देखि जाती है। इससे उनकी जान भी जा सकती है, सही समय पर उपचार करना बहुत जरुरी होता है। स्तन कैंसर के उपचार के लिए आप पहले ही सावधानी बरत सकते है। यानि आपको स्वस्थ रहना है तो आप पहले ही कुछ ऐसी चीज़ों का सेवन करें जिससे आपको ये कठिनाई ना हो। आपने नाश्ते में सिर्फ अंडे से बनी भुर्जी या फिर आमलेट का ही सेवन किया होगा, लेकिन पके हुए अंडे से ज़्यादा कच्चा अंडा हमारी स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है, अगर आप अंडे को पका कर खाते है तो इससे अंडे में मौजूद सभी पौष्टिक तत्व नष्ट हो जाते है। तो जान लें कच्चे अंडे के फायदे।

कच्चे अंडे के फायदे:

* कच्चे अंडे में पके हुए अंडे की अपेक्षा कम इन्फेक्शन होता है, अंडे को पकाने के बाद अंडे में मौजूद प्रोटीन की मात्रा कम हो जाती है जिससे इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है ।

* अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है, अगर आप नियमित रूप से नाश्ते में एक कच्चे अंडे का सेवन करते है तो इससे आपके बॉडी में प्रोटीन की कमी पूरी हो जाती है ।

* कच्चे अंडे में भरपूर मात्रा में फोलिक एसिड व विटामिन-बी पाए जाते है जिससे रोज़ाना इसके सेवन से स्तन कैंसर होने का खतरा कम हो जाता है ।

* दिल के लिए भी कच्चे अंडे का सेवन बहुत लाभकारी होता है, दिल को स्वस्थ रखने के लिए सप्ताह में एक या दो कच्चे अंडो का सेवन करे ।

Leave a Comment