एक बार फिर नेपाल में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई तीव्रता

नेपाल में एक ही दिन के भीतर बुधवार को कई बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. यहां रात के 10:24 बजे भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है. भूकंप काठमांडू से 94 किमी उत्तर पश्चिम में आया है (Earthquake in Nepal Today). इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलॉजी ने दी है. इससे पहले आज ही के दिन सुबह 5:42 बजे 5.8, सुबह 8:16 बजे 4.0 और सुबह 8:26 बजे 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके बाद फिर सुबह के 10 बजे तक करीब 20 छोटे झटके महसूस हुए.

सबसे पहले आए भूकंप का केंद्र जिले के मार्शयांगडी ग्रामीण नगर पालिका में स्थित था (Nepal Earthquake Disaster). जिसमें छह लोगों के घायल होने की खबर है, जबकि दर्जनों घर ध्वस्त हो गए हैं (Houses Collapsed in Nepal). यहां जिला पुलिस कार्यालय के निरीक्षक जगदीश रेगमी ने बताया कि भूकंप से छह लोगों के घायल होने की खबर है. एक मकान की दीवार गिरने से तीन लोग घायल हो गए थे जबकि बाकी के तीन लोग खुद को बचाने के लिए भागते समय घायल हो गए.

घायल हुए सभी लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है एक महिला मलबे में दबी हुई मिली थी क्योंकि उसका घर ढह गया. ये महिला भूकंप आने के समय सो रही थी. फिर स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. झटके पड़ोसी जिलों मनांग, कास्की और गोरखा में भी महसूस किए गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल गए थे, लोग बिना मास्क लगाए दिखे, जिसके कारण संक्रमण को लेकर भी खतरा बढ़ गया है. नेपाल में इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus in Nepal) से हालात ठीक नहीं हैं, यहां रिकॉर्ड नए मामले और मौत दर्ज की जा रही हैं.