अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के रिकॉर्ड उन्हें महान खिलाड़ी बनाते हैं, मगर कई बार देखा गया है जब कोहली अपने रिकॉर्ड की परवाह किए बिना टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक नजारा साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में देखने को मिला। इस मुकाबले में विराट कोहली के पास अर्धशतक पूरा करने का मौका था, मगर टीम हित में फैसला लेते हुए कोहली ने आखिरी ओवर में स्ट्राइक दिनेश कार्तिक को दी। कोहली के इस फैसले की प्रशंसा हर जगह हो रही है।
यह घटना भारतीय पारी के 20वें ओवर की है। कोहली को 34वें टी20 अर्धशतक के लिए मात्र एक रन की दरकार थी और दूसरे छोर से उनका साथ टीम के मेन फिनिशर दिनेश कार्तिक दे रहे थे। आखिरी ओवर लेकर आए रबाडा की पहली गेंद मिस करने के बाद कार्तिक ने अगली तीन गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। चौथी गेंद पर छक्का लगाने के बाद कार्तिक विराट कोहली के पास पहुंचे और उन्हें उनके अर्धशतक पूरा करन के लिए पूछा। मगर वहां टीम हित में फैसला लेते हुए किंग कोहली ने दरियादिली दिखाई और कार्तिक को बड़े शॉट खेलने के लिए कहा। तो कार्तिक फिर कहां रुकने वाले थे, अगली ही गेंद पर उन्होंने एक और छक्का लगाया। आखिरी गेंद हालांकि वह मिस कर गए मगर बाय के रूप में टीम को एक रन जरूर मिला। कार्तिक की धाकड़ बल्लेबाजी के चलते भारत आखिरी ओवर में 18 रन बटोरे।