आयुष्‍मान खुराना संग प्रयागराज में सेल्‍फी के दौरान बाउंसर ने धक्‍का दिया , फिर हुआ बवाल

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इन दिनों ‘डाक्टर जी’ फिल्‍म की शूटिंग हो रही है। शूटिंग के दौरान शुक्रवार की रात में हंगामा हो गया। छात्रों ने अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ सेल्फी लेने के दौरान बाउंसर द्वारा धक्का देने का आरोप लगाया। वहीं टीम ने छात्रों पर अभद्रता का आरोप लगाया। सूचना पाकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की और फिर बाउंसर ने छात्रों से माफी मांगी। इसके बाद टीम अपना सामान समेटकर यहां से चली गई। यह शूटिंग पांच सितंबर तक होनी थी, लेकिन शुक्रवार को ही इसे खत्म कर दिया गया।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में काफी दिनों से फिल्म ‘डाक्टर जी’ की शूटिंग हो रही थी। शुक्रवार रात करीब आठ बजे शूटिंग लाइब्रेरी गेट के पास तिलक भवन में चल रही थी। इसी बीच अचानक हो-हल्ला होने लगा। पल भर में बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे गए और शूटिंग कर रही टीम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। छात्रों का कहना था कि अभिनेता आयुष्मान खुराना फिल्म की शूटिंग समाप्त कर निकल रहे थे। इसी बीच उनके साथ सेल्फी लेने का आग्रह किया गया। छात्रों का आरोप है कि इसी दौरान बाउंसर ने एक छात्र को धक्का दे दिया। विरोध करने पर अभद्रता की।
दूसरी ओर शूटिंग टीम के सदस्यों ने छात्रों पर भी अभद्रता का आरोप लगाया। सूचना पाकर पुलिस कर्नलगंज, सिविल लाइंस, जार्जटाउन, शिवकुटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों से बातचीत की गई। छात्रों ने कहा कि जब तक बाउंसर द्वारा माफी नहीं मांगी जाएगी, तब तक वह नहीं हटेंगे। इसके बाद बाउंसर ने माफी मांगी और फिर टीम अपना सामान समेटकर यहां से निकल गई।
शूटिंग से जुड़े सदस्यों का कहना है कि शूटिंग पांच सितंबर तक चलनी थी, लेकिन अब आगे की शूटिंग नहीं होगी। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। बातचीत कर मामला शांत करा दिया गया है।