डुप्लेसिस का बयान – सिक्स पैक एब्स से सफलता नहीं मिलती, आजम खान के बचाव में बोले डुप्लेसिस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान किया है। पीसीबी ने पाकिस्तान की टी20 टीम में युवा अक्रामक बल्लेबाज आजम खान को चुना है। आजम खान पाकिस्तान सुपर लीग में अपने हिटिंग पावर से सभी को प्रभावित कर चुके हैं। वह पीएसएल में क्वेटा ग्लैडियएटर्स के लिए खेलते हैं। लेकिन आजम खान के अधिक वजन के कारण सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन आजम खान के बचाव में फैफ डुुप्लेसिस आए हैं।
फैफ डुप्लेसिस ने आजम खान के बढ़े हुए वजन पर बात करते हुए कहा कि क्रिकेट को सिक्स पैक की जरूरत नहीं होती है यह सफलता के लिए नहीं होती। वह हमारी टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स का एक अहम हिस्सा है और हमने देखा है कि उसमें कितनी प्रतिभा है। उसके पास अच्छी हिटिंग पावर है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह आने वाले मैचों में कैसा प्रदर्शन करता है।
गौर हो कि पीएसएल का सीजन कोरोना वायरस के कारण स्थगित करना पड़ा था और अब यह टूर्नामेंट दोबारा शुरू होने जा रहा है। फैफ डुप्लेसिस और आजम खान दोनों ही क्वेटा टीम के अहम खिलाड़ी हैं। आजम निचले क्रम पर आकर तेज पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। उनकी हिटिंग प्रतिभा को देखते हुए ही पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह दी गई है।