रायपुर-सीसी रोड निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही के कारण घटिया किस्म की सामग्री लग रही

सौरभ यादव – तिल्दा नेवरा :- वार्ड क्रमांक 20 में सीसी रोड निर्माण का कार्य प्रगति पर चल रहा है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण निर्माण बहुत ही घटिया किस्म का हो रहा है और इसी कारण जो भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहा है वार्ड क्रमांक 20 में बनाए जा रहे सीसी रोड जोकि बसंत निर्मलकर के घर से लेकर राकेश सराठे के घर तक है अभी इस रोड का सिर्फ बेश डाला गया है लेकिन फिर भी बहुत ही निम्न क्वालिटी का डाला गया है बेस डालने के बाद अब तक ना तो उसमें पानी की तराई नही कराई गई है जिस कारण रेत और गिट्टी अलग अलग नजर आते हैं नियंता बेस 4 इंच का होना चाहिए लेकिन यहां तो बेस 1 इंच से डेढ़ इंच का है अगर ऐसा ही चलता रहा तो वार्ड क्रमांक 20 में विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ छलावा देखने को मिलेगा क्योंकि ठेकेदार किसी की नहीं सुनते हैं अगर कोई रोक-टोक करें तो वह बोलते कि आप अपना काम करो हम अपना काम करते हैं आम जनता के पैसों का खुलेआम लूट मचा रखा है वार्ड वासियों का कहना है कि यह रोड अभी कुछ नहीं हुआ था लेकिन जो रोड वाकई बनवाने लायक थे उनको नहीं बनाया गया जिस कारण वार्ड वासियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है नाम ना छापने के सर्त में एक महिला ने बताया कि मेरे घर के पास पिछले कई सालों से पानी जमा रहता है जिस कारण यहां से गुजरने वाले सैकड़ों वार्ड वासी परेशान रहते हैं जिसकी शिकायत हम पूर्व पार्षद से लेकर नवनिर्वाचित से कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिसके चलते बजरंग चौक के आसपास के लोगों का बरसात के दिन में घरों से बाहर निकलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है अब यह देखना लाजिमी होगा कि आखिरकार वार्ड वासियों को इस समस्या से कब तक छुटकारा मिलता है