निर्माता बोनी कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘मैदान’ के सेट को हुए नुकसान को लेकर बात की हैl इस फिल्म में अजय देवगन की अहम भूमिका हैl इस फिल्म का सेट तूफान तौक्ते के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है और अब तीसरी बार फिल्म का सेट बनाया जा रहा हैl दरअसल मैदान फिल्म की शूटिंग पहले मुंबई में हो रही थीl इसके बाद पिछले वर्ष लॉक डाउन लग गया और सेट को डिस्मेंटल करना पड़ाl एक बार फिर इसे बनाया गया और यह तूफान तौक्ते के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है और अब इसे तीसरी बार बनाया जा रहा हैl
इस बारे में बताते हुए बोनी कपूर ने कहा, ‘अब मुझे तीसरी बार सेट बनाना पड़ रहा हैl 70 से 80% तक सेट क्षतिग्रस्त हो गया हैl मैं बहुत ही बुरे दौर से गुजर रहा हूंl मैं इस बारे में सोचना भी नहीं चाहता अगर मैं नुकसान के बारे में सोचूंगा, तो मैं रोने लगूंगाl अगर मैं बजट के बारे में सोचूंगा तो मैं डिप्रेशन में चला जाऊंगाl मेरा दिल ही नहीं कर रहा है कि सेट देखूं अभीl अभी मैं सकारात्मक रहना चाहता हूंl भगवान का आशीर्वाद है कि किसी को कोई चोट नहीं आईl 40-50 लोग सेट पर मौजूद थेl सभी ठीक हैl अन्यथा यह बहुत बुरा हो सकता थाl’
बोनी कपूर आगे कहते है, ‘पिछले साल जब हमने सेट बनायाl तब 50 पर्सेंट फिल्म की शूटिंग की गई थीl इसके बाद लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थीl अब फिल्म को पूरा करने के लिए 20 दिनों की शूटिंग की आवश्यकता है और शॉट मैच करने के लिए वैसे ही सेट की अपेक्षा हैl पिछले वर्ष हमने इसे डिस्मेंटल कर दिया था लेकिन तूफान के चलते मुझे अब इसे दोबारा बनाना पड़ेगाl मैंने 8 मेकअप रूम और 26 बाथरूम भी बनवाए थेl वह सब भी खराब हो गया हैl हमारा 8 कैमरा सेटअप थाl’
बोनी कपूर ने यह भी कहा कि लॉकडाउन के चलते फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही है और फिल्म निर्माताओं पर बहुत ज्यादा भार हैl बोनी कपूर फिल्म निर्माता हैl उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया हैl वह फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के पिता भी हैl मैदान में अजय देवगन की अहम भूमिका है।
साइक्लोन आने से बोनी कपूर की फिल्म ‘मैदान’ के सेट को हुआ जबरदस्त नुकसान
