कोरोना के कारण, आईपीएल में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव या श्रीलंका के रास्ते स्वदेश जायेंगे

बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चित समय के लिए रद्द कर दिया है, इस स्थिति में सभी खिलाड़ी भी अपने-अपने घर वापस लौटने लगे हैं. हालांकि ओवरसीज खिलाड़ियों के लिए उड़ानें रद्द होने के कारण दिक्कतें अब भी बनी हुई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी ने भी देश में हवाई यात्रा प्रतिबंधित होने के कारण खिलाड़ियों को श्रीलंका या मालदीव के रास्ते लाने पर विचार किया है.

कोच और खिलाड़ी समेत 14 लोग दूसरे रास्ते से लौटेंगे ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य अधिकारी निक हॉकले ने बताया है कि बीसीसीआई ओवरसीज के खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम करने में जुटा हुआ है, वह खिलाड़ियों और स्टाफ को पूरी तरह सुरक्षित पहुँचाने के लिए तत्पर है. निक हॉकले ने कहा, ‘बीसीसीआई सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के लिए चार्टर्ड प्लेन अरेंज करने में लगा है. वह पूरे समूह को सुरक्षित पहुंचाना चाहता है. जहां तक ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों की बात है तो बीसीसीआई विकल्पों पर काम करते हुए सभी को मालदीव या श्रीलंका के रास्ते स्वदेश भेजने के लिए प्रतिबद्ध है.’

दो चरणों में पहुंचाया जाएगा सभी खिलाड़ियों को उनके स्वदेश

कोविड पॉजिटिव पाए गए सीएसके के कोच माइक हसी पर भी निक हॉकले ने स्थिति को स्पष्ट किया है कि माइक हसी किसी हालत में यहां अकेले नहीं रहेंगे हालांकि हसी को 10 दिन तक एकांतवास में अलग रहना होगा, हॉकले ने कहा, ‘बीसीसीआई का ध्यान सिर्फ ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि सभी देश के खिलाड़ी अहम हैं, माइक हसी में कोरोना के हल्के लक्षण पाये गए हैं जिस कारण वह अपने होटल में दस दिन तक अलग रहेंगे, खिलाड़ियों को सुरक्षित पंहुचाने की प्रक्रिया दो चरणों में विभाजित की जायेगी पहले चरण में खिलाड़ियों की सुरक्षित निकालना होगा तो दुसरे चरण में उन्हें सुरक्षित देश तक पहुंचाना होगा.’

बीसीसीआई ने किया था वादा सभी खिलाड़ियों को पहुँचाया जाएगा सुरक्षित

बीसीसीआई ने भले ही मजबूरी में आईपीएल को स्थगित कर दिया है लेकिन बीसीसीआई ने आईपीएल पूरा होने के बाद खिलाड़ियों को लेकर आश्वासन दिया था कि कोई भी खिलाड़ी चिंता न करे बल्कि बीसीसीआई पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सभी खिलाड़ियों को उनके देश सुरक्षित भेजेगा. हालांकि बीसीसीआई अपने वचनों के मुताबिक खिलाड़ियों को पंहुचाने का जिम्मा तो ले लिया है, उम्मीद हा सभी खिलाड़ी सुरक्षित घर पहुंचेंगे.