राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेबीआर होटल में होली की पार्टी को लेकर हंगामा हो गया। एक तरफ 21 साल की कम उम्र के युवाओं के पहुंचने और होटल में डांस कर रहे युवतियों से छेड़छाड़ के मामले को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। नशे में धुत कुछ युवकों के द्वारा होटल में बवाल किया गया। सामने आए वीडियो में झगड़ा और हंगामा करते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि बिना लाइसेंस के जेबीआर होटल के अंदर दारू पार्टी का आयोजन किया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में दिख रही महिला स्थानीय लोगों के अनुसार शराब के नशे में है। वह कभी खुद को पत्रकार हो कभी वकील बता रही थी। वह पुलिस वालों से भी भिड़ गई नशे में धुत महिला ने कई लोगों से बदसलूकी की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरीके से महिला को शांत कराया। होटल में काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, द ग्रैंड जेबीआर होटल में शराब पार्टी का आयोजन कराने का लाइसेंस नहीं था। इस मामले में आबकारी विभाग से जांच कराई जा रही है। द ग्रैंड जेबीआर होटल में आयोजित पार्टी में ढाई सौ लोगों को होली के आयोजन को लेकर इनवाइट किया गया था। लेकिन पार्टी में करीब 1000 से ज्यादा की संख्या में लोग पहुंच गए।
वो महिलाओं से बदसलूकी अभद्रता करने लगे जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। मामला दोनों तरफ से तूल पकड़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसीपी विभूति खंड का कहना है कि इस मामले में अभी किसी की तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पार्टी में शामिल लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जेबीआर होटल में करीब ढाई सौ लोगों का आयोजन किया गया था। आयोजन के में कुछ अतिरिक्त लोग पहुंच गए जिसकी वजह से लोगों ने विरोध किया और दोपहर से ही यह जेबीआर होटल में बवाल और हंगामा शुरू हो गया था।