नशे में होश खो बैठे पुलिसकर्मी और कर दी हरकत

राजस्थान के जयपुर में होली के दिन पुलिस अधिकारियों से जुड़ी एक शर्मनाक घटना सामने आई है. कुछ पुलिस अधिकारियों ने नशे में धुत होकर अपने ही थाने के अंदर तैनात कांस्टेबल पर पेट्रोल छिड़क दिया. पुलिसकर्मियों ने पेट्रोल से होली खेल ली. पेट्रोल छिड़कने के बाद कांस्टेबल की हालत खराब हो गई और उसे आनन-फानन में बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.

यह घटना शिप्रापथ थाने की है. यह वही थाना है, जिसे हाल ही में पुलिस आयुक्तालय ने शीर्ष थाने का अवार्ड दिया है. पुलिस अधिकारी सवाई, रोशन और छोटू नशे में होली खेल रहे थे, तभी सिपाही पर पेट्रोल छिड़क दिया गया. उन्होंने 50 वर्षीय ड्राइवर कांस्टेबल किशन सिंह के जननांग में पेट्रोल का एक पूरा कंटेनर उड़ेल दिया. पीड़ित पुलिसकर्मी ने अपने साथ हुए इस वारदात के बारे में अपने सीनियर अधिकारी को बताया और इंसाफ की गुहार लगाई.पीड़ित कांस्टेबल ने थाने के व्हाट्सएप ग्रुप अपनी आपबीती शेयर की है. कांस्टेबल का दावा है कि थाने में ही कुछ लोग ऐसे हैं जो पेट्रोल से होली खेलते हैं. पुलिसकर्मी ने दावा किया है कि जो मेरे प्रति व्यवहार दिखाया गया है कि वह अनुशासनहीनता है. जल्द से जल्द जांच में इसका खुलासा हो जाएगा.