दिल्ली में नमकीन के पैकेट में 2000 करोड़ की ड्रग्स हुआ बरामद

दिल्ली पुलिस ने 10 अक्टूबर को 2,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है. पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापेमारी की, जिसमें 200 किलो कोकीन जब्त हुई. ये ड्रग्स नमकीन के पैकेट में छिपाकर रखी गई थी. पिछले एक हफ्ते में ये दूसरी बार है जब दिल्ली पुलिस ने इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की जब्ती की है. बीती 2 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने 562 किलो ड्रग्स बरामद की थी, जिसकी कीमत 5 हजार करोड़ से ज्यादा बताई गई थी. अधिकारियों ने बताया कि जिस कार से कोकीन लाई गई थी, उसमें जीपीएस लगा हुआ था. पुलिस ने लोकेशन ट्रैक किया और फिर ये जब्ती की. ये कोकीन रमेश नगर इलाके के एक गोदाम से बरामद हुई है.