पीलीभीत में हड़ताल के दौरान चालक पर हमला

पीलीभीत में ट्रक लेकर जा रहे ड्राइवर को रोककर कुछ लोगों ने उस पर लोहे की राॅड से हमला कर घायल कर दिया। हमलावर चालकों की हड़ताल के दौरान ट्रक चलाने से मना कर रहे थे। सुनगढ़ी पुलिस ने अब छह दिन बाद हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना सुनगढ़ी क्षेत्र की नगर पंचायत नौगवां पकड़िया के रहने वाले सुरेंद्र ने बताया कि वह ड्राइवर है। आठ जनवरी की रात साढ़े नौ बजे वह मंडी समिति से अपना ट्रक लोड कर जा रहा था। इस दौरान नगर पंचायत के ही रहने वाले पूरनलाल, मुकेश, राजेंद्र और स्केद्र ने ट्रक को मंडी गेट से निकलते ही रोक लिया और कहने लगे कि सभी ड्राइवर हड़ताल पर है, ट्रक क्यों चला रहे हो।

आरोप है कि इस दौरान गाली-गलौज भी की गई। जब उसने विरोध किया तो लोहे की राॅड से उसके सिर पर हमला किया। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मारपीट के दौरान उसका एक हाथ भी तोड़ दिया गया। शोर सुनकर मां और भाई पहुंचे तो उनसे भी मारपीट की गई।

युवक की तहरीर पर छह दिन बाद सुनगढ़ी पुलिस ने पूरनलाल, मुकेश, राजेंद्र, स्केंद्र वर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।