ड्रीम बॉल, चाहर के चार और धोनी का मास्टरस्ट्रोक

पंजाब के ख़िलाफ़ शुक्रवार को ये दीपक चाहर के बॉलिंग फिगर रहे.

तीन दिन पहले भाई राहुल ने अपनी फिरकी पर केकेआर को नचाया तो अब दीपक ने किंग्स को दिखाया अपने सीम का जलवा.

पहले मैच में बेहद लचर रहे दीपक ने गुड लेंथ से बॉलिंग की शुरुआत की. अपनी सीम गेंदबाज़ी के दौरान उन्होंने आउटस्विंगर और यॉर्कर गेंदें डालीं. बेहद अनुशासित रहे.

मैच के पहले ओवर में उन्होंने मयंक अग्रवाल को बोल्ड किया. इसके बाद एक ही ओवर में पहले क्रिस गेल, फिर निकोलस पूरन को आउट किया. आखिरी ओवर में पिछले मैच के हीरो रहे दीपक हुड्डा चाहर की गेंद का शिकार बने.
चार ओवरों में उनकी छह गेंदों पर ही रन बने. इनमें दो गेंदों पर क्रिस गेल ने चौके लगाए, एक वाइड और चार सिंगल्स.

मयंक का ऑफ़ स्टंप्स अपनी ड्रीम बॉल पर उड़ा लेने के साथ विकेटों के पतझड़ की शुरुआत करने वाले चाहर ने बताया कि मैच से पहले उनकी योजना क्या थी.

चाहर कहते हैं कि टी20 में वे विकेट लेने की नहीं, डॉट बॉल फेंकने की योजना बनाते हैं.

“बीते चार सालों से मुझे पहला ओवर डालने की बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है, माही भाई ने मुझमें विश्वास दिखाया. एक गेंदबाज़ के रूप में, हमेशा यही मेरी योजना रहती है. आप टी20 मैच में शायद विकेट नहीं ले सकें, इसलिए मेरी योजना पावरप्ले में अधिक से अधिक डॉट बॉल करने की होती है.”

पावर प्ले के दौरान तीन ओवर में 13 रन पर तीन विकेट लेने के लिए दीपक चाहर को पावर प्लेयर अवार्ड दिया गया तो मोस्ट वैल्यूएबल असेट ऑफ़ द मैच भी वे भी बने. वहीं गेम चेंजर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी दीपक को ही मिला.

धोनी का मास्टरस्ट्रोक

धोनी का चेन्नई के लिए यह 200वाँ मैच था और टॉस का बॉस बनने के बाद से ही सफलता कैप्टन कूल के कदम चूम रही थी. फिर उन्होंने अपनी उस सूझबूझ का परिचय दिया जिसके लिए बतौर कप्तान उनकी तारीफ़ होती है.

चेन्नई की बोलिंग के दौरान पहले छह ओवर के बाद पावर प्ले ख़त्म हो चुका था और दीपक चाहर तीन ओवर डाल चुके थे. यहाँ धोनी ने चल दिया मास्टरस्ट्रोक. दीपक चाहर की लय को देखते हुए माही ने उनसे लगातार चौथा ओवर फेंकने को कहा.

चाहर का यह ओवर मेडेन विकेट रहा और इसके ख़त्म होने पर पंजाब की आधी टीम पवेलियन पहुँच चुकी थी.

अर्शदीप सिंह
ऐसा ही एक मौका केएल राहुल के पास भी था. लक्ष्य का पीछा करते हुए जब पहले चार ओवरों में 22 रन बनने तक चेन्नई का कोई विकेट नहीं गिरा तो राहुल ने पाँचवाँ ओवर करने के लिए गेंद अर्शदीप सिंह को थमाई.

कप्तान का फ़ैसला सही साबित करते हुए उन्होंने इस ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई को पहला झटका दे दिया. अर्शदीप लगातार दो ओवर डाले, किफायती भी रहे लेकिन कप्तान ने उनसे पूरे मैच में ही गेंदबाज़ी नहीं करवाई.

पिच पढ़ने में माहिर माही ने दिल्ली से इसी मैदान पर पहला मैच हारने के बाद कहा था विपक्षी टीम के पास आधे घंटे का समय होता है.

दिल्ली के ख़िलाफ़ मैच हारने के बाद धोनी ने कहा था, “7.30 पर मैच शुरू होने का मतलब है कि विपक्षी टीम को ओस कम मिलेगी, लिहाजा पहले खेलते हुए टीम को 200 रन का टारगेट लेकर चलना ही होगा.”

महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल
उन्होंने कहा था कि जब ओस की वजह से पिच धीमी होती है और गेंद रुककर आती है

उस मैच में चेन्नई ने 188 रन बनाए थे. धोनी ने कहा कि हमें यही 15-20 रन और स्कोर करने होंगे और शुरू में विकेट भी झटकने होंगे.”

क्या वो शुरुआती आधे घंटे का फायदा उठा रहे थे?

“11 जड्डू चाहिए”

रवींद्र जडेजा ने दिल्ली के ख़िलाफ़ 152 के स्ट्राइक रेट से अंतिम समय में 26 रनों की नाबाद पारी खेल कर टीम का स्कोर 188 पर पहुँचाने का किरदार निभाया था.

पंजाब के ख़िलाफ़ उन्होंने पहले तो शॉर्ट कवर से कप्तान केएल राहुल को डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट किया फिर ‘जोंटी रोड्स स्टाइल’ में क्रिस गेल का कैच पकड़ा.

इतना ही नहीं जब सात ओवर फेंके जाने तक दीपक चाहर के कोटे के चार ख़त्म हो गए तो जडेजा ने एक छोर संभाली और किंग्स की रन गति पर ब्रेक बरकरार रखी.

जडेजा कोई विकेट तो नहीं लिए लेकिन चाहर के बाद मैदान पर इनकी ही सबसे अधिक चर्चा हुई.

उन्होंने अपने चार ओवर्स में 19 रन ही बनने दिए और 14 डॉट बॉल डाले. बोनस के तौर पर पंजाब के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले शाहरूख़ ख़ान का कैच भी लपके.

जडेजा की तारीफ़ करते दीपक चाहर भी नहीं नहीं थके. मैच के बाद उन्होंने कहा कि मैदान में उन्हें 11 जड्डू चाहिए.

गेल का शानदार कैच पकड़ने के लिए जडेजा को परफेक्ट कैच का अवार्ड भी मिला.

पंजाब के शाहरूख़ की बल्ले बल्ले

पंजाब की पारी में शाहरूख़ ख़ान ने अपनी टीम के लगभग 45 फ़ीसद रन बनाए. जब एक छोर से पंजाब के विकेट गिरते जा रहे थे तो दूसरा छोर शाहरूख़ ने न केवल संभाला बल्कि इस दौरान चौके, छक्के भी जड़ते रहे.

आखिरकार मैच के 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर वे सैम करेन की ऑफ़ कटर गेंद पर जडेजा के हाथों लपके गए.

मैच के बाद शाहरूख़ ख़ान को महेंद्र सिंह धोनी से टिप्स लेते देखा गया.

,