राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी और झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को केंद्र सरकार की ओर से जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र आज से एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को सशस्त्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों द्वारा चौबीसों घंटे जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किया है.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रायरंगपुर के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंगलवार की देर शाम को भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने पर अंतिम फैसला किया गया
महाराष्ट्र के विधायकों का एक समूह गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल में पहुंचा. असम के गुवाहाटी पहुंचने के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि यहां 40 विधायक मौजूद हैं. बता दें कि एकनाथ शिंदे ने अपने पास शिवसेना के 40 विधायकों के होने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमने बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को नहीं छोड़ा है और नहीं छोड़ेंगे. हम बालासाहेब के हिंदुत्व का अनुसरण कर रहे हैं और इसे आगे भी ले जाएंगे.