हरदोई में 11 लाख से बनेगा नाला, मिलेगी जलभराव से राहत

हरदोई में देर से ही सही मोहल्ला बोर्डिंग हाउस और नुमाइश मैदान में बारिश के दिनों में होने वाले जलभराव की समस्या के समाधान का रास्ता साफ हो गया है। करीब 235 मीटर लंबाई वाले नाले के निर्माण के लिए 11.04 लाख की स्वीकृति दी गई है। नाला का निर्माण जिला पंचायत के माध्यम से होगा। नाला निर्माण होने से जल निकासी की व्यवस्था होने से मोहल्लावासियों सहित लोगों को सुविधा मिलेगी।

शहर में जल निकासी की व्यवस्था बेहतर न होने से बरसात के दिनों में मोहल्ले से लेकर गलियों व सड़कों तक जलभराव होता है। जिससे लोगों को आवागमन में समस्या का सामना करना पड़ता है। अधिक बारिश में तो पानी लोगों के घरों तक में भर जाता है। नुमाइश मैदान में भी जलभराव होता है, इससे यहां पर मच्छर पनपने से बीमारियों के भी फैलने की आशंका रहती है। नुमाइश मैदान जिला पंचायत का होने के कारण इसकी जल निकासी के लिए जिला पंचायत की ओर से नाला निर्माण के लिए हाथ बढ़ाया गया है।

जिला पंचायत ने नुमाइश मैदान में दक्षिणी ओर पर नाले के निर्माण कार्य को स्वीकृति दे दी है। 235 मीटर लंबाई वाले नाला निर्माण पर 11,04,439 रुपये का खर्च आएगा। जिला पंचायत ने नाला निर्माण के लिए आगे की भी प्रक्रिया शुरु करा दी है। टेंडर आदि की औपचारिकता पूरी होते ही काम भी शुरु कराया जाएगा, वैसे इन दिनों नुमाइश मैदान में मेला लगा है और श्रीरामलीला का मंचन हो रहा है। जिसके चलते यह काम कुछ दिनों बाद शुरु होने की संभावना है।


जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती और अपर मुख्य अधिकारी स्वाती जैन ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए बोर्ड में नाला निर्माण को स्वीकृति दी गई है। बताया कि नाला निर्माण पर 15वें वित्त आयोग की मद की राशि को खर्च किया जाएगा। नाला निर्माण से मोहल्ला बोर्डिंग हाउस के साथ ही कौशलपुरी, सुभाषनगर आदि के लोगों को भी जल निकासी की व्यवस्था से सुविधा मिलेगी।