पीलीभीत और चित्रकूट के बाद अब यूपी के कन्नौज में बड़ा सड़क हादसा हो गया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार दोपहर भीषण लखनऊ से दिल्ली जा रही सवारियों से भरी डबल डेकर बस से टैंकर की टक्कर हो गई। दोनों वाहन तेज टक्कर के बाद डिवाइडर से टकरा कर पलट गए। इस हादसे में 40 यात्री घायल हो गए, और 8 सवारियों की मौत हुई । इस दौरान एक्सप्रेसवे से गुजर रहे यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने काफिला रुकवाकर हादसे की जानकारी ली और घायलों को अस्पताल पहुंचवाया।
घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा और सैफई रिफर किया गया है। गौरतलब है कि पीलीभीत और चित्रकूट जिले में भी गुरुवार देर रात दो बड़े सड़क हादसे हुए। पीलीभीत दुर्घटना में पांच जबकि चित्रकूट में छह लोगों की जान जा चुकी है। सर्दियों में कोहरे की वजह से सड़क हादसों की संख्या बढ़ गई है। 24 घंटे के भीतर कन्नौज में यह तीसरा सड़क हादसा हुआ है।