रायबरेली में डबल डेकर बस बनी हादसे का कारण ट्रैक्टर व लोडर की हुई भिड़ंत , एक घायल जिला अस्पताल भर्ती ?

रायबरेली में हाईवे किनारे खड़ी डबल डेकर बस की वजह से भीषण हादसा हो गया। जिसमें तेज रफ्तार ट्रैक्टर और लोडर की टक्कर हुई है।जिसमे लोडर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसको इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी से रायबरेली के जिला अस्पताल रेफर किया गया है।यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। घटना आज दिनांक 29 दिसंबर 2024 दिन रविवार की शाम करीब 7:00 बजे की है।यहां रायबरेली जनपद के सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची चौराहे के पास हाईवे पर खड़ी डबल डेकर बस की वजह से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर व लोडर में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें लोडर पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया वहीं लोडर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे रायबरेली के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने बताया कि घायल का प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।और इलाज जारी है स्थिति नाजुक बनी हुई है।

रिपोर्टर – मुनेश्वर यादव

Leave a Comment