उत्तर प्रदेश में बाढ़ और बारिश का डबल अटैक, आज इन जिलों में बरस सकते हैं बादल

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों तक यूपी के अलग अलग हिस्सों में आसमान में काले बादलों का डेरा रहेगा. इसके साथ ही रुक रुककर बारिश का सिलसिला भी जारी रहेगा. यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के कई जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं कम बारिश हो सकती है. मौसम में बदलाव के कारण तापमान में भी कमी आई है.अधिकतम और न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का है. आईएमडी के भविष्यवाणी के मुताबिक, मंगलवार को पूर्वी यूपी के वाराणसी, सोनभद्र,मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, श्रावस्ती, चित्रकूट सहित कई जिलों में बारिश होगी. इसके अलावा बुंदेलखंड, नोएडा, मेरठ, एटा, मैनपुरी, ललितपुर, हमीरपुर समेत जिलों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. बता दें कि यूपी के कई जिलों में गंगा नदी का कहर देखने को मिल रहा है. वाराणसी में गंगा के बाढ़ के कारण हजारों लोग प्रभावित हुए है. वहीं सरयू और राप्ती नदी के भी तबाही मचाना शुरू कर दिया है.