डोनाल्ड ट्रंप की धमाकेदार जीत, वैश्विक नेताओं ने दी बधाई

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे. उन्होंने जीत की घोषणा भी कर दी है. ट्रंप को 538 में अबतक 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं. जबकि कमला हैरिस को 224 वोट मिले हैं. ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं, जबकि हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी की उम्मीदवार हैं. ट्रंप को धमाकेदार जीत पर वैश्विक नेताओं से लगातार बधाई मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की ‘ऐतिहासिक’ जीत सुनिश्चित होने पर बुधवार को उन्हें बधाई दी और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. आपके अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं के क्रम में, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए सिरे से आगे बढ़ाने की आशा करता हूं. आइए एक साथ मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप को धमाकेदार जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ऐतिहासिक महान वापसी पर बधाइयां. व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए नई शुरुआत और इजराइल तथा अमेरिका के बीच महान गठबंधन के लिए शक्तिशाली प्रतिबद्धता दर्शाने वाली है.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. मैक्रों ने ‘एक्स’ पर लिखा, साथ काम करने को तैयार हैं जैसा कि हम पहले भी चार साल में करने में सक्षम रहे. आपके और मेरे दृढ़विश्वास के साथ. सम्मान और महत्वाकांक्षा के साथ. अधिक शांति और समृद्धि के लिए. वहीं अन्य वैश्विक नेताओं ने ट्रम्प को शुभकामनायें दीं हैं .