मीराबाई ने ओलंपिक में भारत के लिए पहला सिल्वर मेडल जीता है डोमिनोज ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि उन्हें खाने के लिए इंतजार करना पड़े सोशल मीडिया पर डोमिनोज की इस पहल की खूब तारीफ हो रही है
भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पहला मेडल जीता । यहीं नहीं भारत की इस स्टार वेटलिफटर ने इसी के साथ इतिहास रच दिया है । उन्होंने वेटलिफ्टिंग भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया । चानू ने 49 किलोग्राम महिला वेट लिफ्टिंग कैटेगरी में यह मेडल अपने नाम किया गया । मीराबाई स्नैच और क्लीन एंड जर्क राउंड मिलाकर कुल 202 किलो वजन उठाकर पदक जीता । उनके पदक जीतने के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सभी ने मीराबाई को उनके इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
मेडल जीतने के बाद पूरा देश मीराबाई चानू को उनकी सफलता के लिए बधाई दे रहा है । वहीं कई सरकारी और प्राइवेट संस्थानों ने उनके लिए नाम की भी घोषणा की है। बहुराष्ट्रीय पिज़्ज़ा कंपनी डोमिनोज इंडिया ने मीराबाई चानू को लाइफटाइम फ्री पिज़्ज़ा देने की घोषणा की है। इस बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए डोमिनोस ने लिखा, ‘उन्होंने कहा, हमने सुन लिया । हम कभी नहीं चाहते कि मीराबाई चानू को पिज़्ज़ा खाने के लिए इंतजार करना पड़े इसलिए हम उन्हें जीवन भर के लिए मुफ्त डोमिनोज पिज़्ज़ा दे रहे हैं ।’
दरअसल हाल ही में एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में मीराबाई ने कहा कि वह पिज़्ज़ा खाना चाहती हैं क्योंकि बहुत लंबा समय हो गया जब उन्होंने पिज़्ज़ा नहीं खाया । कड़ी ट्रेनिंग के दौरान इन चीजों को खाने पर सख्त मनाही होती है । इस बात को नोटिस करते हुए डोमिनोज इंडिया ने घोषणा की कि वे जीवनभर के लिए ओलंपिक पदक विजेता चानू को मुफ्त पिज्जा देंगे । सोशल मीडिया पर भी लोग डोमिनोज की इस पहल का तारीफ कर रहे हैं ।