दिसंबर में रिलीज हो सकती है डॉक्यू सीरीज ‘द रोशन्स’, शाहरुख खान भी आएंगे नजर ?

हाल ही में, मशहूर लेखक जोड़ी सलीम-जावेद पर बनी डॉक्यू-सीरीज एंग्री यंग मैन काफी चर्चित रही। इससे दर्शकों को दोनों के बारे में जानने को मिला। अब खबर आ रही है कि रोशन परिवार पर बनी डॉक्यू-सीरीज भी इसी साल दर्शकों के बीच आने वाली है। इसमें रोशन परिवार की विरासत देखने को मिलेगी।

ऋतिक के चाचा राजेश रोशन ने अपने परिवार पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाना तय किया। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे दिसंबर 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा सकता है। यह एक डॉक्यू-सीरीज होगी, जिसका नाम ‘द रोशन्स’ है। इसके जरिए रोशन परिवार के सभी कलाकारों की कहानी जानने का मौका मिलेगा।

रोशन परिवार लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। ऋतिक रोशन के दादा रोशन लाल नागरथ एक मशहूर संगीतकार थे। ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने अभिनय से अपने करियर की शुरूआत की और फिर सफल निर्देशक बने। ऋतिक के चाचा राजेश रोशन भी जाने-माने संगीतकार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द रोशन्स’ में बॉलीवुड के कई कलाकार इस परिवार के बारे में कुछ न कुछ जानकारी देते हुए नजर आएंगे। इनमें शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं।

‘द रोशन्स’ का निर्देशन शशि रंजन ने किया है। रोशन परिवार के बारे में और बात करें तो ऋतिक के दादा रोशन लाल नागरथ 1947 में मुंबई आए थे, जहां 50 और 60 के दशक में उन्होंने संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बनाई। इसके बाद आने वाली पीढ़ियों ने भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय, निर्देशन, फिल्म निर्माण और संगीत के क्षेत्र में सफलता हासिल की।

ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी नई फिल्म वॉर 2 में व्यस्त हैं। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो रणबीर कपूर के साथ ये जवानी है दीवानी और वेक अप सिड भी बना चुके हैं। दर्शक एक बार फिर से ऋतिक रोशन को मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका में देखने के लिए उत्साहित है। वॉर 2 में कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

Leave a Comment