लखनऊ के हुसैनाबाद PHC में महिला मरीज से इलाज के बहाने गलत हरकत करने के मामले में आरोपी डॉक्टर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मंगलवार को सीएमओ कार्यालय में कई मरीज तीमारदारों के साथ पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है।
आरोप लगाया कि डॉक्टर इलाज करने के दौरान महिला मरीजों से गलत हरकत करते हैं। आरोपी डॉक्टर के वायरल वीडियो की पहले से जांच चल रही हैं। कमेटी ने इन सभी पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी
हुसैनाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रिटायर डॉक्टर संविदा पर तैनात किए गए हैं। कुछ दिन पहले महिला मरीज से गलत हरकत करने का आरोपी डॉक्टर का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होते ही सीएमओ स्तर से मामले की जांच के आदेश देते हुए कमेटी गठित की थी।
अब यह मामला और तूल पकड़ रहा है। कुछ अन्य पीड़ित मरीज भी सामने आ गए हैं। उन लोगों ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। कमेटी ने सभी महिला मरीजों की शिकायत लेकर बयान दर्ज कर लिए है।
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि हुसैनाबाद के डॉक्टर के मामले की जांच कमेटी कर रही है। कमेटी की रिपोर्ट आने पर उसी आधार पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डॉक्टर इलाज करने के दौरान महिला मरीजों से गलत हरकत करते हैं
