ट्रेन में कितने गियर होते हैं, क्या जानते हैं आप?

जानते हैं कि इन 5 सवालों में से कितने सवालों के जवाब आप एकदम सही-सही दे पाते हैं?

सवाल 1- ट्रेन में कितने गियर होते हैं?
सवाल 2- कौन सा जानवर कभी उबासी नहीं लेता?
सवाल 3- नेवी की फुल फॉर्म क्या है?
सवाल 4- दुनिया में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला पेड़ कौन सा है?
सवाल 5- रुमाल को हिंदी में क्या कहते है?

अगर आप इन सवालों के जवाब जान चुके हैं तो बता दें कि आपका दिमाग वाकई बहुत तेज है. वहीं, अगर आप इन पहेलियों को सुलझा नहीं पाए हैं तो कोई बात नहीं, इसका जवाब भी आपको यहीं मिलेगा.

जवाब 1- 32 गियर.
जवाब 2- जिराफ.
जवाब 3- Nautical Army of Volunteers Yeoman
जवाब 4- पीपल का पेड़
जवाब 5- रुमाल को हिंदी में दस्ती कहा जाता है.