क्या नाग-नागिन के पास सच में होती है नागमणि, क्या है इस रहस्यमई रत्न की सच्चाई?

लोककथाओं में जिन किस्सो-कहानियों का जिक्र किया जाता है, उनमें एक अहम किरदार इच्छाधारी नाग का होता है. ऐसा नाग जो जब चाहे रूप बदल ले, जब चाहे सांप से इंसान बन जाए. इच्छाधारी नाग के इर्दगिर्द तमाम कहानियां बुनी गईं. ऐसा ही हाल कुछ नागमणि का रहा. फिल्मों में दिखाया जाता है कि नागमणि हासिल करने के लिए तांत्रिक इच्छाधारी नाग जोड़े को मारना चाहते हैं. मगर ऐसा है क्या, आइए करते हैं सच्चाई की पड़ताल.

जीव वैज्ञानिक नागमणि की संभावना से इनकार करते हैं. उनका कहना है कि ऐसी कोई धातु नाग के सिर में नहीं पाई जाती है. काल्पनिक कहानियों में लोग सांप और नागमणि के किस्से का जिक्र करते हैं. न तो नागमणि होती है, न ही सांपों के पास कोई ऐसा रत्न होता है, जिसमें अलौकिक शक्तियां होती हैं. वैज्ञानिक नागमणि की संभावनाओं को खारिज करते हैं. उनका कहना है कि अगर ऐसी कोई चीज होती तो वन्य जीवन की दिशा में काम करने वाले लोग इसे जरूर देख लेते. यह केवल किवदंति है. ऐसा किसी सांप में कुछ नहीं होता है. यह एक मिथक है. किसी भी सांप में नागमणि नहीं होती है.