प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद के साथ मीटिंग की। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वे इंडिया बनाम भारत के विवाद पर न बोलें। साथ ही G20 समिट पर अधिकृत व्यक्ति के अलावा कोई मिनिस्टर बयान न दे। मोदी ने मंत्रियों को सनातन धर्म विवाद पर बोलने की छूट दी। लेकिन कहा कि आपका जवाब मुद्दे पर आधारित होना चाहिए, संविधान किसी भी धर्म की अपमान की इजाजत नहीं देता।
दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक G20 समिट होनी है। इस दौरान 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि, 9 मेहमान देशों के प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति दो दिन के लिए दिल्ली में होंगे। यही वजह है कि प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।