घबराएं नहीं, सकारात्मक सोच से हारेगा कोरोना : डॉ. नवल किशोर शाक्य

लखनऊ (दस्तक चाणक्य के सम्पादक आदर्श कुमार से विशेष वार्ता): कोरोना पॉजिटिव होने पर घबराएं नहीं, बल्कि अपनी सोच सकारात्मक रखें। आत्मविश्वास को मजबूत रखें। कोरोना को हराने के लिए यह जरूरी है। चिकित्सकों की सलाह का पालन करें। डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाई का सेवन करें। ऐसा कर आप निश्चित रूप से कोरोना को मात देने में सफल रहेंगे। यह बातें लक्ष्य कैंसर हॉस्पिटल के सृजन डॉ नवल किशोर शाक्य ने कही । उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के नए रोगियों में बढ़ोत्तरी रही है । जांच रिपोर्ट देर से आने के कारण बहुत दिक्कत हो रही है। जिन व्यक्तियों को कोरोना का लक्षण दिखाई दें, वे घबराए नहीं। अपनी जांच कराएं। कई जनपदों ऑनलाइन भी चिकित्सकों से सलाह ली जा सकती है । कोरोना बीमारी लाइलाज नहीं है। चिकित्सकों की सलाह का पालन से यह बीमारी ठीक हो सकती है। उन्होंने कहा कि डर से रोगी हताश हो जाते हैं। इस स्थिति में मृत्यु होने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि अगर ऑक्सीजन लेवल 90 है, तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है। हर चार घंटे पर अपने ऑक्सीजन लेवल की जांच करें। अगर ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है तो इसे बढ़ाने के लिए छाती के बल लेट जाएं ऑक्सीजन लेवल ठीक हो जाता है। उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि सभी लोग वैक्सीन लगवा लें। किसी प्रकार की भ्रांति में नहीं पड़ें। जिन्हें वैक्सीन की डोज लग गई है। उन्हें कोरोना बीमारी से जान पर खतरा नहीं होता है। हालांकि वे पॉजिटिव हो सकते हैं, लेकिन वैक्सीन लगने के बाद जान जाने का खतरा न के बराबर हो जाता है । कोरोना मरीज घबराएं नहीं, सकारात्मक सोच से इसे खत्म किया जा सकता है ।