गीले बालों में न करे ये काम , वरना आपके बालों को हो सकता है बहुत नुकसान

गीले बालों का हमें बहुत खास ध्यान रखना चाहिए . तभी पता चलता है हमारे बाल कितने सेफ हैं, यानी कि बालों को अगर हमें स्वस्थ रखना है तो वो गलती ना करें जो गीले बालों में लोग करते है. गीले बालों में आप कई ऐसे काम कर देते हैं जिससे आपके बालों को काफी नुकसान होता है. आज हम उसी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बालों से संबंधित कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे जो अक्सर लड़कियां करती हैं, और इसके चलते उनके बाल न केवल झड़ने लगते हैं और कमज़ोर हो जाते हैं.

तौलिए से न रगड़ें >
बहुत सारी लड़कियों को गीले बालों को तौलिए से रगड़ने की आदत होती है. अगर आप भी ऐसा करती हैं तो अब से आप ऐसा न करें. आप चाहे तो तौलिए को बालों पर रखकर दबा सकती हैं. ऐसा करने पर बालों का सारा पानी तौलिए में आ जाएगा और बाल टूटेगें भी नहीं.

…………………………………………………………………………………………………………….
 न करें कंघी >
गीले बालों में कई महिलाएं कंघी करने लगती हैं. यह भी बालों की सेहत के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं होता है. अगर आप ऐसा ही कुछ करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि कंघी बाल सूखने के बाद ही करना चाहिए.

…………………………………………………………………………………………………………….
 बालों पर न लगाएं ड्रायर >
जल्दबाजी की वजह से बहुत सारी महिलाएं बालों पर ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करती हैं. ऐसा करने से बचें, क्योंकि ड्रायर की हीट से बालों को नुकसान पहुंचता है और बाल जड़ से कमजोर होने लगते हैं.

…………………………………………………………………………………………………………………
 न बांधें गीले बाल >
गीले बालों को बांधना भी इनके टूटने की एक खास वजह है. इसलिए गीले बालों को कभी न बांधें.

………………………………………………………………………………………………………………..

हमने आपको जो बताया है जो भी जानकारी दी है . अगर आप भी वैसा ही करती है और आपके बाल टूटते व कमजोर होते जा रहे है तो हमारी टिप्स अपनाये और  खुद ही  बदलाव देखें .

………………………………………………………………………………………………………………….

 

 

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

 

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en