डीएम सूर्य पाल गंगवार ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, जल निगम और बिजली विभाग के काम की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ठेकेदारों से कहा कि 31 मार्च तक सभी काम पूरा करा लिया जाए। तय सीमा के अंदर अगर काम नहीं होता है तो संबंधित फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
दरअसल, पिछले दिनों व्यापार बन्धु समिति की बैठक में व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों पर सवाल उठाए थे। बताया गया था कि बाजारों में सडकों को लम्बे समय से खोदकर छोड़ दिया गया है। इसमें लाटूश रोड, हीवेट रोड समेत कई बाजार है। उसके अलावा भूतनाथ, अमीनाबाद और शहर के अन्य बाजारों में लेसा और नगर निगम के मनमानी की शिकायत की गई थी। उसी के बाद डीएम ने विभाग के अधिकारियों, ठेकेदार और व्यापारी नेताओं को बुलाया था। डीएम ने एक – एक काम की समीक्षा की।
लाटूश रोड, शिवाजी मार्ग, टीएन रोड, डीएन वर्मा रोड, गुइन रोड, जगत नारायन रोड, नजीराबाद रोड, नब्बीउल्लाह रोड, किदवई रोड, लिबर्टी सिनेमा से बालाकदर रोड, कंचन मार्ग खुनखुनजी रोड चौक के अधूरे लम्बित कार्य 31 मार्च तक पूरा किया जाए। ठेकेदारों से कहा कि कार्य पूरा करने के लिए 24 घंटे काम कराया जाए।
ठेकेदार जो लापरवाही कर रहे है उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। नगर निगम, जल निगम, पीडब्लूडी, बिजली विभाग के लोगों से कहा गया कि अपने-अपने विभाग के काम 31 मार्च से पहले करा ले। लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
पीडब्लूडी, बिजली विभाग, जल निगम व नगर निगम आदि की एक कोआरडिनेट कमेटी का गठन कराने का निर्देश दिया गया। जिससे कि सड़कों को बार- बार खुदाई से बचाया जा सके। सभी विभाग मिलकर उस रोड पर होने वाले कार्य एक साथ करेंगे। जिससे वह रोड जल्द खराब नहीं होगा।
व्यापारियों द्वारा बताया गया कि लाटूश रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा रोड कटिंग करके छोड़ दी गई है। जिससे कि आवागमन बाधित होता है। इस पर ज़िलाधिकारी द्वारा कार्य पूरा करने की समय सीमा की जानकारी मांगी गई, जिसके सम्बन्ध में विभाग द्वारा बताया गया कि कार्य पिछले वर्ष ही पूरा होना था परंतु डेडलाइन को बढ़ाया गया था। डीएम ने इसको लेकर फटकार लगाई।
व्यापारियों ने बताया कि शिवाजी मार्ग पर भी सीवरलाइन का कार्य चल रहा है और जलभराव की भी समस्या है। ऐसे में ज़िलाधिकारी द्वारा जल निगम को कड़े निर्देश दिए कि जल्द ही जल निकासी कराते हुए जलभराव खत्म कराया जाए। 7 दिनों में कार्य को पूरा कराया जाए।
लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि शिवजी मार्ग पर जो सीवर लाइन का कार्य किया गया है उसमें कुछ जगह सीवर लाइन लीकेज की समस्या आ रही है। जिससे रोड के रेस्टोरेशन के बाद रोड खराब हो जा रही है। जिसके सम्बन्ध में ज़िलाधिकारी द्वारा नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए कि अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निरीक्षण करते हुए अपनी आख्या उपलब्ध कराए। मामले में लापरवाही पाए जाने पर जल कल विभाग ठेकेदार के विरुद्ध FIR दर्ज कराई जाएगी।
गुईन रोड पर पड़ने वाले आवासीय परिसर को पानी कनेक्शन देने के लिए जल निगम को निर्देश दिया गया। नक्खास मार्केट में एलडीए की जमीन में निर्धारित पार्किंग के स्थान में निर्मित अवैध दुकानों एवं चन्दन नगर मार्केट में हुए अवैध कब्जों को गिराने का निर्देश।
ज़िलाधिकारी ने निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का अत्यधिक ध्यान देने को कहा। सभी विभाग अपने अपने क्षेत्रों में होने वाले निर्माण कार्यो/विकास कार्यो का निरीक्षण करना सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने किा कि गुणवत्ता में यदि कोई भी कमी पाई गई तो ठेकेदार को बख्शा नहीं जाएगा।
सभी विभागीय अधिकारियो को समझाते हुए कहा गया कि आम नागरिक को जनसुविधाओं का अधिकार हैं। अधिकारियों को पेशेवर रूख अपनाते हुए नागरिकों को होने वाली असुविधाओं को निम्नतम स्तर तक ले जाना है। उपस्थित व्यापारियों से कहा वह भी अपने बाजारों में साफ-सफाई एवं अन्य जनसुविधाओं का ध्यान रखें ।