हरदोई में स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तीकरण योजना में डिग्री कॉलेजों के जिम्मेदारों की लापरवाही भारी पड़ रही है। जिलाधिकारी ने स्मार्टफोन के कम संख्या में वितरण पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने 104 डिग्री कॉलेजों की ओर से पोर्टल पर विद्यार्थियों का डाटा फीड न कराने पर प्राचार्यों से जवाब-तलब किए जाने के निर्देश दिए हैं।
कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को स्मार्टफोन वितरण की समीक्षा में पाया कि अभी 60 प्रतिशत ही स्मार्टफोन का वितरण हो पाया है जबकि अब शत-प्रतिशत वितरण हो जाना चाहिए था। समय से स्मार्टफोन के वितरण न होने के लिए डिग्री कॉलेजों सहित संबंधित की जवाबदेही तय करने को कहा है।
नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित कॉलेजों में स्मार्टफोन का वितरण जल्द पूरा कराएं। वितरण न किए जाने पर संबंधित की जवाबदेही भी तय की जाए। स्टॉक में स्मार्टफोन होने पर उन्होंने पूरा विवरण भी नोडल अधिकारी से तलब किया। कहा कि कॉलेजों के जिम्मेदारों की लापरवाही से विद्यार्थियों को स्मार्टफोन नहीं मिल पा रहे हैँ। फीडिंग व वितरण का काम टाइमटेबल से पूरा किया जाए। सीडीओ सौम्या गुरूरानी सहित नोडल अधिकारी के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।