गोविंदपुर किरत ड्राइबर की लापरवाही से पलटा डीजे अभिषेक कुमार की चली गयी जान, परीवार में छाया मातम
, मामला गाजीपुर जिले के गोविंदपुर का है, जहां के जय प्रकाश कुशवाहा घर से अर्जनीपुर के लिए निकले थे. यहां रात को करीब डेढ़ बजे घर वापसी के समय ड्राईवर योगेश यादव पुत्र रामकुवर यादव , गोविंदपुर कीरत कछुहरा की लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने की वजह से डीजे की गाड़ी पलट गयी . जिससे मौके पर ही से अभिषेक कुमार पुत्र राजकुमार राम की दर्दनाक मौत हो गयी . प्राप्त जानकारी के अनुशार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए , जिश्मे साहिल कुमार व विशाल मौर्य का पैर फैक्चर हो गया व अन्य लोगो को भी चोटे आयी है । जिसकी सूचना मिलते परीवार में कोहराम मच गया और आनन फानन में घटना स्थल की तरफ निकल पड़े. इस प्रकरण में नोनहरा थाना पर नामजद fir योगेश यादव के विरूद्ध किया गया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया. इस मौके पर मृतक परिवार के राजकुमार राम शिवा कुमार अरविन्द कुमार समाज सेवी विनय कुमार गगन दीप ,अनिल कुमार मौर्य मजीद अंसारी समशेर अंसारी अरुण वर्मा अशोक मौर्य आदि लोग मौजूद रहे
सवांददाता: राजकुमार मौर्य