जिला उमरिया तहसील बिलासपुर क्राइम पुलिस को मिली बड़ी सफलता आरोपी सहित अवैध गांजा पकड़ा गया क्राइम

कोतवाली थाना अंतर्गत बिलासपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम हर्रवाह में मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा दबिश देकर 6 किलो गांजा के साथ 1 मोटरसाइकिल, 1 ईको वैन, 4 नग मोबाइल सहित 3 आरोपी पकड़े गए वहीं 1 आरोपी फरार हो गया। कुल 4 लाख 68 हजार रुपये कीमती की जप्ती हुई। टीआई राजेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि जिले की एसपी निवेदिता नायडू के निर्देशन में और एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर तत्काल बिलासपुर चौकी प्रभारी ए एस आई उमेश यादव, एस आई महेश यादव, इंद्रजीत, अमृतलाल, राजकुमार, अभय सिंह, सुमित बंसल को रवाना किया गया था जो हर्रवाह स्कूल के पास रोहित, मुकेश बैगा और रूपराम साहू मिले थे। जिसमें मुकेश बैगा पिता चुन्नू लाल बैगा के पास डेढ़ किलो गांजा और एक मोटरसाइकिल मिली थी जो आगे – आगे चल रहा था। रोहित उर्फ विष्णु प्रसाद राय पिता दामोदर प्रसाद राय से ढाई किलो और रूप राम साहू पिता सभापति साहू से 2 किलो गांजा बरामद और एक ईको वैन बरामद की गई वहीं छोटू उर्फ शाहिद खान फरार होने में सफल हो गया। इतना ही नही 4 मोबाइल भी बरामद किया गया है, सभी निवासी ग्राम कंचनपुर के हैं।
जप्त सभी मशरूका की कीमत 4 लाख 68 हजार रुपये का है। इसमें अपराध क्रमांक 490/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी कर कार्रवाई की जाकर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, वहां से उनको जेल रवाना किया गया है। गौरतलब है कि जिले में सघनता से अभियान चलाने की आवश्यकता है ताकि जगह – जगह अवैध रूप से बिकने वाले गांजे पर सख्त कार्रवाई हो सके।