निदेशालय, समाज कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 के अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 के अतिरिक्त) योजनान्तर्गत संदेहास्पद डाटा कारणों सहित छात्र/छात्राओं एवं शिक्षण संस्थाओं के लाॅगिन पर उपलब्ध कराया गया है।
अतः समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 13.05.2024 तक शिक्षण संस्थाओं द्वारा रू0 100.00 के स्टाम्प पेपर पर प्रत्यावेदन (अपेक्षित प्रपत्रों सहित) अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में संदेहास्पद डाटा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रत्यावेदन के अनुसार संदेहास्पद डाटा को अधोहस्ताक्षरी के स्तर से शुद्ध कर निदेशालय, समाज कल्याण, उ0प्र0 लखनऊ को आनलाइन अग्रसारित किया जा सके। इसके अतिरिक्त काउन्सिलिंग के माध्यम से प्रोफेशनल कोर्सेस में प्रवेश लेने वाले समस्त छात्रों की सूची भी संलग्न करें।
यदि समयान्तर्गत शिक्षण संस्थाओं द्वारा संदेहास्पद डाटा की त्रुटियों से सम्बन्धित प्रत्यावेदन सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध नही कराया जाता है और पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित शिक्षण संस्था की होगी। उक्त निर्धारित तिथि 13.05.2024 के उपरान्त प्राप्त डाटा को अग्रसारित नही किया जायेगा।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858