जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा, रिटर्निंग ऑफिसर से लिए जानकारी

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद निर्धारित नामांकन तिथि के चलते नामांकन शुरू हुआ। मंगलवार को नामांकन के पहले दिन जिलाधिकारी ने सभी नगर पंचायतों और नगर निगम के नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन व्यवस्था का जायजा लिया। बख्शी का तालाब तहसील में शाम को पहुंचे जिलाधिकारी जहां उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर से नामांकन प्रक्रिया को लेकर जानकारी ली।
मंगलवार को लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार द्वारा बख्शी का तालाब तहसील पहुंचे। जहां नगर निकाय चुनाव के लिए शुरू हुए नामांकन के पहले दिन नगर पंचायत बीकेटी ,इटौंजा व महोना के नामांकन केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि पहले चरण में नगर निगम लखनऊ व लखनऊ के दस नगर पंचायतों में चुनाव संपन्न होना है। वहीं केंद्र पर कहा कि अभी अन्य जगहों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया है। नामांकन को लेकर निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस के अनुसार ही सभी प्रत्याशियों को प्रक्रिया का पालन करना होगा।
जिला प्रशासन और क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन इसके लिए तैयार है। उन्होंने बताया नगर पंचायतों का चुनाव पोस्टल बैलट व नगर निगम के मेयर और पार्षद का चुनाव ईवीएम के जरिए होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त के द्वारा जारी किए गए शेड्यूल में 11 अप्रैल का सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा 11 बजे अधिसूचना जारी की गई है। 17 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी। वहीं नामांकन पूर्ण होने के बाद 20 अप्रैल से नाम वापसी प्रक्रिया होगी।

साथ ही 4 मई को चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। चुनाव आयोग ने नगर पंचायत के चुनाव बैलेट पेपर से सम्पन्न करवाया जाएगा। बख्शी का तालाब नगर पंचायत के 42 सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं अध्यक्ष पद के 6 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। वहीं इटौंजा नगर पंचायत में अध्यक्ष 1 व सदस्य 1 तथा महोना नगर पंचायत में अध्यक्ष के 0 और 1 सदस्य के नामांकन पत्र दाखिल किया गया ।