जिलाधिकारी प्रयागराज ने बैंकों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित लंबित आवेदन पत्रों कौन निर्धारित समय सीमा के अंदर निस्तारण करने का दिया निर्देश

प्रयागराज

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी ने बैंकों में विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित लम्बित आवेदन पत्रों को निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करने के दिए निर्देश

मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी एवं जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की उपस्थिति में बुधवार को संगम सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शहर उत्तरी के मा0 विधायक श्री हर्षवर्धन वाजपेयी ने सभी शाखा प्रबंधकों एवं सम्बंधित अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सम्बंधित लाभार्थिंयों को आवेदन पत्रों को ससमय निस्तारित करते हुए पात्र लाभार्थिंयों को योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने सीएफएल बीमा योजना के बारे में लोगो को जागरूक किए जाने हेतु कैम्प लगाकर प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए कहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने किसान क्रेडिट कार्ड, ऋण जमानुपात, स्वतः रोजगार, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजन, पीएम स्वनिधि योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना सहित अन्य योजनाओं से सम्बंधित बैंकों में लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने ऋण जमानुपात की समीक्षा करते हुए समस्त बैंको के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि जिले के सर्वांगीण विकास हेतु प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों के लिए अधिक से अधिक ऋण वितरित करके हर-हाल में आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी बैंक मुद्रा लोन, स्टैण्डअप इण्डिया, वेयर हाउस, बकरी पालन, स्वयं सहायता समूहों तथा व्यापारियों को व्यापार हेतु खुदरा ऋण देते हुए जनपद का ऋण जमानुपात बढ़ायें। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए बैंको से प्राप्त डाटा के अनुसार भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष कम किसान कार्ड निर्गत किए जाने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सभी जिला समन्वयकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करते हुए जनपद को केसीसी से संतृप्त करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित लम्बित आवेदन पत्रों को निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करते हुए पात्र लोगो को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकरी ने डूडा द्वारा संचालित एसईपी योजना के अन्तर्गत बैंको में लम्बित पत्रावलियों को ससमय निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी जिला समन्वयकों को बैंको से समन्वय स्थापित करते हुए बैंको में लम्बित पत्रावलियों को तत्काल निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों को भी निस्तारित करते हुए पात्र लाभार्थिंयों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। पीएम किसान फसल बीमा योजना के तहत रजिस्टेªशन की प्रगति कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने बैंको को इसको ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में बीयूपीबी के प्रबंधक के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी एवं जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की प्रकाशित संभाव्यता युक्त ऋण योजना पुस्तक का विमोचन भी किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, उप निदेशक कृषि श्री विनोद कुमार, एलडीएम सहित बैंको के शाखा प्रबंधकगण उपस्थित रहे।

सुन्दर लाल

जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज

मो0 9792546868