जिलाधिकारी प्रयागराज ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर अधिशासी अभियंता प्रदूषण बोर्ड का वेतन रोकने का दिया निर्देश

प्रयागराज

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति/जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर अधिशाषी अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का वेतन रोकने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जिला पर्यावरण समिति/जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी एवं एनएच के अधिकारियों से कहा है कि जहां-जहां पर भी सड़कों के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, वहां पर मानक का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाये साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि जहां पर सड़के खराब हो गयी है, उसको तत्काल ठीक करा लिया जाये। उन्होंने एआरटीओ प्रशासन को जो भी गाड़िया निर्धारित समयसीमा से अधिक पुरानी हो गयी है, उनमें से कितनी गाड़ियों का चालान किया गया है, का डाटा कल तक उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने नदियों के सौन्दर्यीकरण की समीक्षा करते हुए उपरदहा हण्डिया तहसील एवं मैलहा फूलपुर तहसील में जो झील है, उसके सौन्दर्यीकरण के कार्यों का प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उन्होंने जनपद की सीमा के अन्तर्गत गंगा में प्रवाहित होने वाले नालों एवं उनके टैपिंग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जो भी नाला टैप्ड किया गया है, वहां पर बायोमेडिएशन का कार्य भी सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए कराये गये वृक्षारोपण में से कितने का सत्यापन हो चुका है तथा जितने पौधों का सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है, उनका सत्यापन कराते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर अधिशाषी अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है। ठोस अपशिष्ट एवं जैव चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं चिकित्सा विभाग की टीम को अपशिष्ट पदार्थों के निस्तारण हेतु संयुक्त रूप से कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने एआर क्वापरेटिव को पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धत बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि उर्वरकों के लिए किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, डीएफओ श्री महावीर कौजलगी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सुन्दर लाल

जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज

मो0 9792546868