प्रयागराज:जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने शनिवार को मेजा खास पहाड़ी पर गोवंश आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर पशुओं की जानकारी ली तथा उन्होंने सचिव को निर्देशित किया कि पशुओं को खाने के लिए हरी घास, भूसा, चोकर की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने वहां पर बीमार पशुओं की जानकारी ली तथा उन्होंने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पशुओं के इलाज में कोई कोताही न बरती जाये तथा गोवंश आश्रय स्थलों पर साफ-सफाई ठीक न होने के कारण कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है तथा गोशाला के लिए और जमीन चिन्हित करने तथा उसमें और शेड बढ़ाये जाने के लिए उपजिलाधिकारी मेजा को निर्देशित किया है। उन्होंने पशुओं के लिए रखे गये भूसा और चोकर भण्डारण का भी निरीक्षण किया तथा निर्देशित किया कि पर्याप्त मात्रा में भूसा और चोकर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि रोस्टर वाइज प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थलों का निरीक्षण कराया जायेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्री विनोद पाण्डेय, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी श्री आर0पी0 राय सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने प्रो0 राजेन्द्र सिंह रज्जू भईया राज्य विश्वविद्यालय, नैनी में हो रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित सम्बंधित कार्यदायी संस्था रा0नि0नि0, कौशाम्बी, यूनिट-1 के प्रोजेक्ट मैनेजर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने आईटीआई नैनी में हो रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित संबंधित कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएसएस के सहायक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।