जिलाधिकारी ने उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं को सिरस प्राथमिकता पर निस्तारित करने के दिए निर्देश

प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में जिला उद्योग बन्धु तथा व्यापार बंधु समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि उद्योग धंधों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग सहित अन्य सम्बंधित विभागों को औद्योगिक क्षेत्र नैनी में विद्युत, साफ-सफाई सहित अन्य उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करने के निर्देश सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा है कि निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन पत्रों का निस्तारण न करने वाले विभागों के अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना की समीक्षा करते हुए बैंकों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।

बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को भी प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जर्जर तारों, खम्भों, स्ट्रीट लाइटों सहित अन्य समस्याओं/शिकायतों का समय से निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने नगर निगम को बाजारों में नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, उपायुक्त वाणिज्यकर सहित उद्योग बंधु से श्री मुरारी लाल अग्रवाल, संतोष त्रिपाठी सहित अन्य उद्यमीगण/व्यापारीगण उपस्थित रहे।

सुंदरलाल

जिला चीफ ब्यूरो प्रयागराज