प्रयागराज-माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मण्डल स्तरीय पुरस्कार का वितरण

उ0प्र0 राज्य सरकार द्वारा गठित उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के द्वारा संचालित माटीकला उद्योग का उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिल्पियों, कारीगरों/उद्यमियों को मण्डल स्तरीय पर प्रथम/द्वितीय/तृतीय पुरस्कार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन दिनॉंक-21.12.2024 को स्थान- आर्शीवाद गेस्ट हाउस जगराम चौराहा, कटरा, प्रयागराज में समय 12.00 बजे मा0 विधायक फाफामऊ प्रयागराज गुरू प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मण्डल के अन्तर्गत प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर एवं कौशाम्बी से आये कारीगरों/शिल्पकारों द्वारा अपना कला का प्रदर्शन किया गया। चयन समिति के सदस्य रवीन्द्र नाथ कुशवाहा, प्रवक्ता चित्रकला, तलत महमूद, चित्रकार/मूर्तिकार एवं श्रीमती साधना गोस्वामी कला अध्यापक द्वारा प्रयागराज मण्डल के विभिन्न जनपदों से आये कारीगरों/शिल्पकारों का चयन किया गया। जिसमे प्रथम पुरस्कार स्वरूप धनराशि रू0-15,000.00 का चेक एवं प्रमाण-पत्र कु0 प्रीती देवी पुत्री ननकू ग्रा0 डीघी पो0 जैतवारडीह प्रयागराज को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार स्वरूप धनराशि रू0-12,000.00 का चेक एवं प्रमाण-पत्र विजय कुमार प्रजापति पुत्र राम सुमेर ग्रा0 चिरौडी पो0 बगईखुर्द प्रयागराज एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप धनराशि रू0-10,000.00 का चेक एवं प्रमाण-पत्र श्रीमती ज्योति पत्नी विवके प्रजापति नैनी प्रयागराज को मुख्य अतिथि मा0 विधायक फाफामऊ प्रयागराज गुरू प्रसाद मौर्य द्वारा वितरित किया गया। कार्य क्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं सत्कार जिला/परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज जवाहर लाल द्वारा किया गया। इस अवशर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रतापगढ़ नन्द लाल, विनोद कुमार सेवानिवृत्त जिला ग्रामोद्योग अधिकारी प्रतापगढ़, राकेश मोहन गुप्ता, सुनील कुमार, ओम प्रकाश मौरश् राजेश कुमार पाण्डेय, विष्णु नारायण मिश्र एवं राम लाल आदि मौजूद रहे

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment