ज्ञानवापी, मथुरा और UCC जैसे मुद्दों पर आज चर्चा, यूसीसी पर ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नए अध्यक्ष चुने जाने के बाद आज ला बोर्ड की पहली बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी करेंगे। मौसम खराब होने के कारण आज यह बैठक ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी इस बैठक में बोर्ड के सभी 51 सदस्य ऑनलाइन के माध्यम से उपस्थित रहेंगे। बोर्ड की बैठक में कई मुद्दों पर आज चर्चा भी की जाएगी।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक काफी है मानी जा रही है इस बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट को लेकर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड के द्वारा होने वाले दुष्प्रभाव को भी बताया जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड की बैठक में आज ज्ञानवापी और मथुरा के मुद्दों पर भी चर्चाएं की जाएंगी और यह भी फैसला दिया जाएगा कि किस तरीके से इन मुद्दों को लेकर ला बोर्ड को तैयारी करनी है।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से आज या बैठक मुख्यतः यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट को लेकर है जिसमें इस कानून को लेकर पर्सनल ला बोर्ड के सदस्यों के साथ चर्चा के साथ ही साथ इसकी ड्राफ्ट को भी तैयार किया जाएगा और बोर्ड की तरफ़ से लॉ कमीशन ऑफ़ इण्डिया को ये ड्राफ्ट सौंपा भी जायेगा