डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में चौथे दिन भी दिव्यांग छात्र अपनी मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

लखनऊ में डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में चौथे दिन गुरुवार को भी दिव्यांग छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। मुख्य प्रवेश द्धार पर जबरदस्ती गेट खोलने लगे। जहां प्रदर्शनकारी छात्रों से धक्का मुक्की होने लगी। उसी दौरान एक छात्रा के गंभीर चोट आ गई। जिससे छात्रा बेहोश हो गई। बेहोश छात्रा को एम्बुलेंस से लोकबंधू अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
विश्वविद्यालय में दिव्यांग छात्र चीफ प्राक्टर सैफाली यादव को हटाने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने, शुद्ध पेयजल, रिकार्डर व्यवस्था सहित विभिन्न मांगों को लेकर गेट बंदकर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान अन्य छात्र गेट खोलने लगे। जिसको लेकर प्रदर्शनकारी छात्रों से धक्का मुक्की होने लगी। उस दौरान छात्रा को गंभीर चोट आ गई।
छात्र आशीष जाटव, राहुल यादव, अंकुर कुमार, तबस्सुम, अर्जुन प्रजापति, विजय शर्मा, पवन मिश्रा, राज भारती ने आरोप लगाया कि अपनी मांगों को लेकर शांति पूर्वक गेट बंद कर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस व विश्वविद्यालय प्रशासन की मौजूदगी में अन्य छात्र आए और जबरन गेट खोलने लगे। विरोध करने पर दिव्यांग छात्रा डीएएड वीआई द्धितीय वर्ष पूजा गौड़ व छात्र आशीष जाटव की पिटाई कर दी। जिससे पूजा गौड़ को गंभीर चोट आ गई और बेहोश हो गई। जिसे एम्बुलेंस से लोकबंधू भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
साथ ही आरोप लगाया कि लॉ फैकल्टी के छात्र चीफ प्राक्टर के कहने पर आए थे और मारपीट की। देर शाम तक छात्र चीफ प्राक्टर सैफाली यादव को हटाने व मारपीट करने वाले दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन जारी रखा।
शाम को एसडीएम सरोजनीनगर सचिन वर्मा मौके पर पहुंचे और छात्रों से वार्ता की। जहां छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। सडीएम सचिन वर्मा ने छात्रों से लिखित ज्ञापन मांगा। साथ ही कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छात्रों ने 22 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम सरोजनी नगर सचिन वर्मा को सौंपा।